adsatinder
Peace
Big Relief For Residents Of Lahaul, HRTC Bus Will Go Daily From Rohtang TunnelCan anybody confirm this ?
![]()
Only One Bus is allowed.
On 16 November 2019 Saturday this Bus started.
Not applicable to Private Vehicles.
रोहतांग टनल से अब रोजाना जाएगी एचआरटीसी की एक बस, बीआरओ ने दी मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, केलांग(लाहौल-स्पीति) Updated Sat, 16 Nov 2019 03:11 PM IST

- फोटो : अमर उजाला
लाहौल-स्पीति प्रशासन की कोशिश आखिर रंग लाई है। रोहतांग टनल प्रबंधन ने निर्माणाधीन टनल होकर रोजाना एचआरटीसी की एक बस की आवाजाही को मंजूरी दे दी है।
अब 27 सीटर बस रोजाना सुबह 11 बजे मनाली बस अड्डे से सोलंगनाला की तरफ चलेगी, जहां से यह बस यात्रियों को लेकर करीब एक बजे टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल के लिए रवाना होगी। यही बस लाहौल से यात्रियों को लेकर दो बजे के बाद साउथ पोर्टल लौटेगी।
शनिवार को एसडीएम मनाली रमन घरसंगी खुद करीब 45 यात्रियों को लेकर मनाली से रोहतांग टनल होकर नार्थ पोर्टल पहुंचे। लाहौल की तरफ से बीआरओ के ट्रकों में लगभग 95 लोगों को नॉर्थ पोर्टल से साउथ पोर्टल पहुंचाया गया।
नॉर्थ पोर्टल से लाहौल पहुंची एचआरटीसी बस शाम छह बजे लाहौल से दर्जनों यात्रियों को लेकर साउथ पोर्टल पहुंची। शनिवार को रोहतांग टनल होकर 200 से अधिक लोग आरपार हुए।
निजी वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति : सरोच
नॉर्थ पोर्टल में हालात का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार केलांग अनिल कुमार ने बताया कि एक एंबुलेंस को भी मनाली भेजा गया। उल्लेखनीय है कि बर्फबारी के कारण 15 नवंबर से रोहतांग दर्रा ट्रैफिक के लिए आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है। ऐसे में जनजातीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इसी बीच लाहौल-स्पीति प्रशासन के प्रयासों से टनल प्रबंधन ने सुरंग होकर बस की आवाजाही की मंजूरी देकर बड़ी राहत दी है। उपायुक्त लाहौल स्पीति केके सरोच ने बताया कि टनल होकर निजी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। रोहतांग टनल के दोनों छोर पर निजी वाहनों का जमावड़ा लगने से कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। लिहाजा, अब रोहतांग टनल होकर निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

रोहतांग टनल से अब रोजाना जाएगी एचआरटीसी की एक बस, बीआरओ ने दी मंजूरी
लाहौल-स्पीति प्रशासन की कोशिश आखिर रंग लाई है। रोहतांग टनल प्रबंधन ने निर्माणाधीन टनल होकर रोजाना एचआरटीसी की एक बस