adsatinder
Peace
Trial Run of Bus from Keylong to Sissu, reached till Khangsar only.
Hindi News › Himachal Pradesh › Kullu › ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
Updated Fri, 19 Apr 2019 10:22 PM IST
उदयपुर (लाहौल स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल में चंद्रा वैली के लोगों को बस सुविधा के लिए दो-चार दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। सड़क की खस्ताहालत, बर्फ की संकरी कटिंग की वजह से इस रूट पर बस संचालन करना काफी मुश्किल भरा है।
विज्ञापन
शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने सिस्सू मार्ग पर ट्रायल के तौर पर बस दौड़ाई। लेकिन, यह बस खंगसर तक ही जा पाई निगम के अधिकारियों ने बताया कि केलांग-सिस्सू मार्ग पर मूलिंग के पीछे थोरिंग नाले में बस संचालन को लेकर मुश्किल आई। खंगसर से आगे बर्फ की संकरी कटिंग की वजह से बस आगे नहीं जा पाई।
लिहाजा हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग डिपो ने सड़क के पुन: दुरुस्त किए जाने के बाद ही बस संचालन का फैसला लिया है। हालांकि पिछले दो-चार दिनों से तेंलिग नाले के समीप तक छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है।
केलांग की ओर सड़क के ठीक होने के बाद बड़े वाहनों को चलाना संभव है। ऐसे में चंद्रा वैली सहित रोहंताग दर्रा लांघकर आवाजाही करने वाले लोगों को तेेंलिग नाले तक छोटे वाहन उपलब्ध हो पा रहे हैं।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे में दो-चार दिनों तक इस रूट पर कोई बस संचालन नहीं हो पाएगा।
वहीं दूसरी ओर घाटी के मुख्य मार्ग केलांग-उदयपुर, सिस्सू, दारचा मार्ग पर नियमित बसें दौड़ रही हैं।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि उन्होंने केलांग-सिस्सू रूट पर सड़क के खराब प्वाइंटों के बारे में सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सूचित किया है। सड़क दुरुस्त होने के बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
Hindi News › Himachal Pradesh › Kullu › ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
Updated Fri, 19 Apr 2019 10:22 PM IST
उदयपुर (लाहौल स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल में चंद्रा वैली के लोगों को बस सुविधा के लिए दो-चार दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। सड़क की खस्ताहालत, बर्फ की संकरी कटिंग की वजह से इस रूट पर बस संचालन करना काफी मुश्किल भरा है।
विज्ञापन
शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने सिस्सू मार्ग पर ट्रायल के तौर पर बस दौड़ाई। लेकिन, यह बस खंगसर तक ही जा पाई निगम के अधिकारियों ने बताया कि केलांग-सिस्सू मार्ग पर मूलिंग के पीछे थोरिंग नाले में बस संचालन को लेकर मुश्किल आई। खंगसर से आगे बर्फ की संकरी कटिंग की वजह से बस आगे नहीं जा पाई।
लिहाजा हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग डिपो ने सड़क के पुन: दुरुस्त किए जाने के बाद ही बस संचालन का फैसला लिया है। हालांकि पिछले दो-चार दिनों से तेंलिग नाले के समीप तक छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है।
केलांग की ओर सड़क के ठीक होने के बाद बड़े वाहनों को चलाना संभव है। ऐसे में चंद्रा वैली सहित रोहंताग दर्रा लांघकर आवाजाही करने वाले लोगों को तेेंलिग नाले तक छोटे वाहन उपलब्ध हो पा रहे हैं।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे में दो-चार दिनों तक इस रूट पर कोई बस संचालन नहीं हो पाएगा।
वहीं दूसरी ओर घाटी के मुख्य मार्ग केलांग-उदयपुर, सिस्सू, दारचा मार्ग पर नियमित बसें दौड़ रही हैं।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि उन्होंने केलांग-सिस्सू रूट पर सड़क के खराब प्वाइंटों के बारे में सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सूचित किया है। सड़क दुरुस्त होने के बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस