Status
Not open for further replies.
Trial Run of Bus from Keylong to Sissu, reached till Khangsar only.

Hindi NewsHimachal PradeshKullu › ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
Updated Fri, 19 Apr 2019 10:22 PM IST


उदयपुर (लाहौल स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल में चंद्रा वैली के लोगों को बस सुविधा के लिए दो-चार दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। सड़क की खस्ताहालत, बर्फ की संकरी कटिंग की वजह से इस रूट पर बस संचालन करना काफी मुश्किल भरा है।
विज्ञापन


शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने सिस्सू मार्ग पर ट्रायल के तौर पर बस दौड़ाई। लेकिन, यह बस खंगसर तक ही जा पाई निगम के अधिकारियों ने बताया कि केलांग-सिस्सू मार्ग पर मूलिंग के पीछे थोरिंग नाले में बस संचालन को लेकर मुश्किल आई। खंगसर से आगे बर्फ की संकरी कटिंग की वजह से बस आगे नहीं जा पाई।
लिहाजा हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग डिपो ने सड़क के पुन: दुरुस्त किए जाने के बाद ही बस संचालन का फैसला लिया है। हालांकि पिछले दो-चार दिनों से तेंलिग नाले के समीप तक छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है।
केलांग की ओर सड़क के ठीक होने के बाद बड़े वाहनों को चलाना संभव है। ऐसे में चंद्रा वैली सहित रोहंताग दर्रा लांघकर आवाजाही करने वाले लोगों को तेेंलिग नाले तक छोटे वाहन उपलब्ध हो पा रहे हैं।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे में दो-चार दिनों तक इस रूट पर कोई बस संचालन नहीं हो पाएगा।
वहीं दूसरी ओर घाटी के मुख्य मार्ग केलांग-उदयपुर, सिस्सू, दारचा मार्ग पर नियमित बसें दौड़ रही हैं।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि उन्होंने केलांग-सिस्सू रूट पर सड़क के खराब प्वाइंटों के बारे में सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सूचित किया है। सड़क दुरुस्त होने के बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।


ट्रायल के दौरान खंगसर तक ही जा पाई एचआरटीसी बस
 
Hindi NewsHimachal PradeshKullu
इस बार देरी से बहाल होगा रोहतांग दर्रा
Kullu Updated Mon, 14 Apr 2014 05:31 AM IST


कोकसर (लाहौल-स्पीति)। रोहतांग दर्रा फतेह करने के अभियान को निकले सीमा सड़क संगठन की असली परीक्षा अब शुरू हुई है। लाहौल की ओर से सीमा सड़क संगठन के जवान कोकसर से आगे कूच कर गए हैं, तो मनाली की ओर से ब्यास नाला मेें विशालकाय बर्फ के ढेरों से जूझकर आगे बढ़ रहे हैं। गत वर्ष रोहतांग दर्रा 22 अप्रैल को यातायात के लिए बहाल हुआ था, लेकिन इस बार रोहतांग दर्रा गत वर्ष की अपेक्षा देरी से खुलने के आसार बन रहे हैं। इस बार मौसम बार-बार बीआरओ के बर्फ हटाओ अभियान को झटका दे रहा है।
विज्ञापन


वहीं लोकसभा चुनाव को तीन हफ्ते का समय शेष रह गया है। लाहौल-स्पीति जिला के हजारों मतदाता कुल्लू में रहकर रोहतांग दर्रा चुनाव से पहले खुलने के इंतजार मेें हैं, लेकिन रोहतांग दर्रा बहाली का इंतजार मौसम की बेरुखी से लंबा खिंचने लगा है। लाहौल की ओर से संगठन के जवान कोकसर से आगे बर्फ काटते हुए रोहतांग की ओर बढ़ रहे हैं। मनाली की ओर से ब्यास नाला तक बीआरओ का काफिला पहुंच गया है। इस संबंध में सीमा सड़क संगठन 70 के कमांडिंग अफसर एसके एंथोनी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन चुनावों के मद्देनजर रोहतांग दर्रा बहाली में जीरो डिग्री तापमान में जुटे हैं। खराब मौसम से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। मौसम ने साथ दिया होता तो रोहतांग दर्रा गत साल से पहले खुल जाता, लेकिन बार-बार बर्फ गिरने से बर्फ हटाने में देरी हो रही है। मौसम ने साथ दिया तो लोकसभा चुनाव से पहले रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया जाएगा।


इस बार देरी से बहाल होगा रोहतांग दर्रा
 
It will take long time to open Rohtang Pass.
May be around 2nd Week of May 2019.
Last Year it was opened on 22 April 2018.

Hindi NewsHimachal PradeshShimla › Rohtang Pass In Kullu Manali.

इस बार एक माह देरी से खुलेगा रोहतांग दर्रा


Updated Sun, 19 Apr 2015 01:35 PM IST


rohtang pass in kullu manali.



विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा इस बार एक माह देरी से मई के दूसरे सप्ताह तक बहाल होगा। बीआरओ के जवान भले ही मनाली और केलांग दोनों तरफ से मार्ग बहाल करने में जुटे हैं, लेकिन अभी भी 80 किलोमीटर लंबा मार्ग बहाल करना बाकी है। रोहतांग दर्रे में इस बार पिछले 35 वर्षों की रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है।

बर्फ की 15 से 20 फीट मोटी परत काटकर मार्ग बहाल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इससे चीन बार्डर तक सेना को राशन पहुंचाने में भी देरी होगी। 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल केपी राजेंद्र ने बताया कि उनके अधीन 222 किलोमीटर मार्ग में से 142 किमी सड़क से बर्फ हटा दी है। 80 किलोमीटर में बहाली शेष है।

उन्होंने दावा किया है कि मई माह में रोहतांग दर्रे को बहाल करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, पिछले वर्ष अप्रैल में ही मार्ग खोल दिया था। उन्होंने कहा कि मौसम के साथ न देने से इस बार मनाली-लेह मार्ग बहाल न होने से सेना को रसद पहुंचाने के लिए भी इंतजार करना पड़ेगा।

कहां तक मार्ग बहाल-
बीआरओ ने मनाली से ब्यासनाला तक मार्ग बहाल कर दिया है जबकि केलांग से दारचा से दो किमी आगे तक सेना की मशीनरी पहुंच गई है। इस मार्ग को हिमाचल की सीमा सरचू (लेह) तक बहाल किया जाएगा। उधर, जम्मू कश्मीर की तरफ से भी लेह मार्ग को बहाल किया जा रहा है।
रोहतांग में 2000 सेंटीमीटर बर्फबारी
rohtang pass2


स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेबलिशमेंट (सासे) के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार मनाली के धुंधी में 1700 सेंटीमीटर बर्फ रिकार्ड की गई है। रोहतांग में तो 2000 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बर्फ हो सकती है। ये पिछले साल की तुलना में 30 से 35 फीसदी अधिक है।

तभी शुरू होगा रोहतांग टनल का काम-

जब तक मनाली से सरचू तक 222 किमी लंबा मार्ग पूरी तरह बहाल नहीं होता तब तक निर्माणाधीन रोहतांग टनल का काम शुरू नहीं होगा। वैसे भी वर्ष में छह माह तक ही टनल की खुदाई का काम होता है। बर्फबारी के दौरान काम बंद करना पड़ता है। लगभग 9 किलोमीटर लंबी टनल बनने के बाद रोहतांग मार्ग 12 महीने बहाल रहेगा।


इस बार एक माह देरी से खुलेगा रोहतांग दर्रा
 

rameshtahlan

Super User
Reporting for The Himalayan Travel Group.
travelthehimalayas.com

WEATHER UPDATE for 30 Apr and 01 May
01 May 2019 Th.jpg
2019

And i though last of the WDs that bring snowfall have gone,
but here it comes again.
Zoji La and Rohtang headed for some more snow.


764477
 
Last edited:

bora

Active Member
What is the latest on Baspa Valley? I am in Narkanda right now and hearing conflicting reports. One guy at the Tethys resort tells me it will take 11 hours to reach Sangla!?

Also any recommendations/suggestions for a Kaza trip and back? Time I have, till end of next week, but resources not much. But planning to spend two nights in Sangla if we can make it.
 
What is the latest on Baspa Valley? I am in Narkanda right now and hearing conflicting reports. One guy at the Tethys resort tells me it will take 11 hours to reach Sangla!?

Also any recommendations/suggestions for a Kaza trip and back? Time I have, till end of next week, but resources not much. But planning to spend two nights in Sangla if we can make it.
You may reach Sangla in 8-10 hours depending on your driving skills, Swift's suspension and road conditions.
Goto Sangla without thinking, accomodation costing should be considered if resources are less.
You can reach Kaza also as a Swift has done it.
 

Gaurav Tomar

Well-Known Member
What is the latest on Baspa Valley? I am in Narkanda right now and hearing conflicting reports. One guy at the Tethys resort tells me it will take 11 hours to reach Sangla!?

Also any recommendations/suggestions for a Kaza trip and back? Time I have, till end of next week, but resources not much. But planning to spend two nights in Sangla if we can make it.
Hi,

I have done Delhi to Kaza, took me 22 hours non stop in Swift.
Narkanda to Sangla would take approx 8-10 hours.
ShongTong bridge to Kaza should take between 8-9 hours, sharing my time log if that helps: -

13:00 - Shong Tong
1400 - Skibba/Akpa
15:00 - Spillow (30 mins lunch break)
17:30 - Nako
19:30 - Tabo
21:00 - Kaza check in.

Sent from my ONEPLUS A6000 using Tapatalk
 

bora

Active Member
Hi,

I have done Delhi to Kaza, took me 22 hours non stop in Swift.
Narkanda to Sangla would take approx 8-10 hours.
ShongTong bridge to Kaza should take between 8-9 hours, sharing my time log if that helps: -

13:00 - Shong Tong
1400 - Skibba/Akpa
15:00 - Spillow (30 mins lunch break)
17:30 - Nako
19:30 - Tabo
21:00 - Kaza check in.

Sent from my ONEPLUS A6000 using Tapatalk
Thank you for your replies. About to leave Narkanda now, so will take a call whether go to Sangla or spend the night in Kalpa
 
Status
Not open for further replies.
Top