Announce Anything Here

Status
Not open for further replies.

lifeisjourney

Journey Never Ends....
Phailin set to become strongest cyclone India has ever seen is going to hit coastal of Oddisa and Andhra today. Heavy rain is already started in this area :(
 

DKay

Super User
Going to take a long test drive of the new Skoda Octavia later this evenig. Shall be driving it to Agra from Jaipur.

Not that I am going to buy any new car, but should be fun ;)
 

Pareesh Trehan

Pareesh Trehan
असमंजस की पटरी पर ट्रेनें


नई किराया दरें क्या होंगी अभी किसी को नहीं पता, कैटरिंग दरें उपलब्ध न कराने से भ्रम, भारी वृद्धि का अंदेशा :(

महंगे खाने के साथ राजधानी शताब्दी के किरायों पर गफलत स्थिति अस्पष्ट : :confused:

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में खाने की दरें बढ़ाने के बाद किरायों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर सरकार का यह फैसला रेलकर्मियों पर भारी पड़ रहा है। नई दरें 17 अक्टूबर से लागू होनी हैं। इसके लिए सभी जोनों को अगले कुछ दिनों में अपने क्षेत्र से चलने वाली इन टेनों की नई किराया सूची तैयार करने को कहा गया है। त्योहारों के इस मौसम में इस नए सिरदर्द से संबंधित रेल अफसरों एवं कर्मियों में रोष व्याप्त है।1यह स्थिति संभवत: नहीं आती, अगर रेलवे ने अक्टूबर के महीने में लगातार किराये-भाड़ों में एक के बाद एक वृद्धि नहीं की होती। इससे पहले सात अक्टूबर से सभी ट्रेनों के किरायों में दो फीसद वृद्धि का फैसला लागू करने को कहा गया। दस अक्टूबर से फिर से दूरंतो के किरायों को राजधानी व शताब्दी के किरायों के समकक्ष करने का फरमान जारी हुआ। इसके अलावा दस तारीख से ही मालभाड़ों में 1.7 फीसद की वृद्धि भी लागू कराई गई। 1अभी इन सब वृद्धियों को लेकर नई किराया-भाड़ा तालिकाएं तैयार हो ही रही थीं कि पुन: नौ अक्टूबर को रेलवे बोर्ड का नया सकरुलर जारी हो गया। इसमें 17 अक्टूबर से राजधानी, शताब्दी व दूरंतो की कैटरिंग दरें बढ़ाने के फैसले के मुताबिक नई किराया तालिकाएं तैयार करने का कहा गया है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक सकरुलर प्राप्त होते ही जोनल रेलों के अफसरों ने बोर्ड को कोसना शुरू कर दिया।1इस बीच नई कैटरिंग दरों को लेकर भारी भ्रम की स्थिति है। चूंकि नई दरों के हिसाब से राजधानी, शताब्दी व दूरंतो ट्रेनों की नई किराया तालिकाएं अभी बन रही हैं, इसलिए कोई भी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि वास्तव में किरायों में कितने फीसद तक की बढ़ोतरी होगी। रेलवे का जनसंपर्क विभाग यह दावा करने में जुटा है कि कांबो मील के कारण कुछ ट्रेनों के किरायों में कमी होगी, लेकिन किन ट्रेनों में यह उसे भी मालूम नहीं है। पुरानी दरों का सटीक ब्योरा उपलब्ध न होने से कोई भी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि वास्तव में किस आइटम के रेट में कितनी कमी-बेशी हुई है।1 जनसंपर्क विभाग कह रहा है कि फस्र्ट एसी व एक्जीक्यूटिव क्लास का ब्रेकफास्ट 35 और डिनर 15 फीसद महंगा होगा। एसी2 व एसी3 के ब्रेकफास्ट व लंच की दरें क्रमश: 65 व 50 फीसद बढ़ जाएंगी। मगर उन्हें भी पक्का भरोसा नहीं है, क्योंकि तथ्य इससे ज्यादा वृद्धि की ओर इशारा करते हैं। उदाहरण के लिए नई दरों के हिसाब से लखनऊ स्वर्ण शताब्दी में फस्र्ट एसी/एक्जीक्यूटिव क्लास का मौजूदा कैटरिंग चार्ज 91 रुपये है। नई दरों के हिसाब से 315 रुपये देने पड़ सकते हैं। इसी तरह मुंबई राजधानी के फस्र्ट एसी में चाय, ब्रेकफास्ट, लंच, शाम की चाय और डिनर को मिलाकर 440 रुपये बनते हैं। अभी केवल 268 रुपये वसूले जा रहे हैं।

:eek:

- - - Updated - - -

Tata Sky to offer DTH shows on smartphone

Beginning this weekend, you can watch your favourite TV shows on your smartphones, says Tata Sky.

A week after Dish TV, India’s largest direct-to-home (DTH) provider launched DishOnline —its live television service on mobile platform, Tata Sky is set to follow with its Everywhere TV. The service, meant only for Tata Sky subscribers initially, will enable consumers to watch or record their television services on their smartphones through downloaded applications (app). The service, which runs on Android and iOS platforms including iPhones, iPads and Galaxy tabs, will be accessible via 3G and broadband.

“Our research has found that 88% of our subscribers have either an iOS or Android in the smartphone category, which shows that there is huge potential for TV on the go,” said Vikram Mehra, chief commercial officer, Tata Sky.

The company plans to launch 50 channels for ` 60 per month against Dish TV’s offering of 35 channels for ` 129.


With new-generation youngsters spending a lot of time with smartphones, television viewing through cellphones is gaining popularity. Star TV also recently said that its Star Plus shows would be made available on-demand via an online streaming service called Spuul 30 minutes after its television broadcast.
 
Status
Not open for further replies.
Top