एक बच्चा अपने बाप के साथ मार्केट जा रहा था,
अचानक बच्चे ने पापा की बाईक रुकवाई
और
एक बिल्डिंग की तरफ बढ़ने लगा..
बाप - ओए उधर कहां जा रहा है अब ??
बच्चा - पापा मुझे लगता है,
मैं इस बिल्डिंग को जानता हूं,
इससे मेरा जरूर पिछले जन्म का नाता है,
शायद इसीलिए मैं यहां खींचा चला आया..
बाप ने एक थप्पड़ लगाया
और
कहा -
ये तेरा स्कूल है,
जो
पिछले साल से बंद है पुनर्जन्म की औलाद..