Jokes (Only clean jokes here, please!)

*जिनके वैवाहिक जीवन के 25 बरस पूर्ण हो चुके हैं उन पुरुषों को वैक्सीन लगवाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि पत्नी की बातें सुन-सुनकर उनका इम्यूनिटी पावर बहुत बढ़ चुका होता है। ऐंसा WHO ने स्पष्ट किया है।*


.
WHO = *World Husband Organisation*
 

Suneesh Sharma

Love my Iron Beast
एक साहित्य प्रेमी दुकानदार ने बोर्ड लगाया कि जो व्यक्ति एक भी शब्द अंग्रेजी का बोले बिना शुद्ध हिंदी में वस्तु मांगेगा उसे 20% डिस्काउंट मिलेगा।

ग्राहक = दो सूक्ष्म अति सूक्ष्म मुख विषाणु आगमन निर्गमन अवरोधक मुखओष्टनासिकादि रक्षणार्थ कर्ण द्वय समर्थित युगल हेतु द्वि वस्त्र पट्टिका दीजिए।

दुकानदार = भाई तुम अंग्रेजी में ही बतादो, मैं 50% डिस्काउंट दे दूंगा ।

ग्राहक = दो मास्क दीजिए ।
 

Suneesh Sharma

Love my Iron Beast
Husband -vaccine लगवा ली तुमने?
Wife - हां लगवा ली है |
Husband - Facebook पर तो photo upload नहीं की तुमने?
Wife-खींच कर के रख ली है, जब 30 साल वालों की बारी आएगी तब upload करुंगी
 

Suneesh Sharma

Love my Iron Beast
एक बच्चा अपने बाप के साथ मार्केट जा रहा था,

अचानक बच्चे ने पापा की बाईक रुकवाई
और
एक बिल्डिंग की तरफ बढ़ने लगा..


बाप - ओए उधर कहां जा रहा है अब ??

बच्चा - पापा मुझे लगता है,

मैं इस बिल्डिंग को जानता हूं,

इससे मेरा जरूर पिछले जन्म का नाता है,

शायद इसीलिए मैं यहां खींचा चला आया..



बाप ने एक थप्पड़ लगाया
और
कहा -



ये तेरा स्कूल है,
जो
पिछले साल से बंद है पुनर्जन्म की औलाद..
 
Top