adsatinder
explorer
Delhi NCR › Locust Attack In Delhi Gurugram Noida Greater Noida Faridabad People Play Dj Loud Music Fire Crackers
दिल्ली-एनसीआर में टिड्डी दल का हमला, गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली फिर ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद पहुंचा
अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद, Updated Sat, 27 Jun 2020 05:53 PM IST
कोरोना संकट से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों को अभी राहत भी नहीं मिली थी कि शनिवार को टिड्डी के रूप में नई मुसीबत सामने आ गई। टिड्डी दल ने शनिवार को पहले झज्जर फिर गुरुग्राम, पटौदी, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में धावा बोल दिया। गुरुग्राम पहाड़ी के रास्ते शहर पहुंची टिड्डियों से आसामान में चारों तरफ टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही थी। इसके वजह से लोग अपने घरों में छिप गए। आगे जानिए लोगों ने इसे भगाने का प्रयास कैसे किया और कहां कितना नुकसान हुआ....
हालांकि कृषि क्षेत्र पर इनका कोई असर देखने को नहीं मिला। टिड्डियों को भगाने के लिए लोगों ने बर्तन, बम पटाखे फोड़ने के साथ ही साथ डीजे बजाए। इससे टिड्डियां नोएडा की ओर मुड़ गई। इनसे निपटने के लिए कृषि विभाग ने भी कमर कस ली है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि टिड्डी दल वापस लौटकर आता है तो उससे निपटने के लिए विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
राजस्थान के कई जिलों में पिछले डेढ़ महीनों में टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों पर कहर बरपा कर चौपट कर दिया है। इसके मद्देनजर किसान और सरकार सभी चिंतित हैं। फरीदाबाद में शनिवार दोपहर टिड्डियों का दल पहुंच गया है। गुरुग्राम से पहाड़ी से सूरजकुंड, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-27,28,29,30, 31 में दोपहर लाखों की संख्या में टिड्डियां पहुंच गई हैं। यहां इन टिड्डियों ने पेड़ों के पत्तों को खाना शुरू कर दिया है। टिड्डियों को भगनाने के लिए लोगों ने तेज आवाज में डीजे, बर्तन और पटाके फोडे। इससे टिड्डियां यमुनापार कर नोएडा की तरफ निकल गई।
ग्रेटर फरीदाबाद के कई गांवों में बोला धावा
शहरी क्षेत्र के बाद टिड्डी दल ग्रेटर फरीदाबाद के गांव रिवाजपुल, अमीपुर, मंझावली, जसाना आदि की तरफ पहुंचा। टिड्डियों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई। हालांकि कृषि विभाग द्वारा गांव में पहले से मुनादी कराए जाने से किसान जागरुक दिखाई दिए।
आसमान में धूल के गुबार की तरह उड़ती दिखी टिड्डियां
फरीदाबाद पहुंची टिड्डियों को देख किसानों के चेहरे का रंग उड़ गया है। खेतों में तैयार फसल की तरफ देखकर किसान टिड्डियों के कारण होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित दिखे। सुबह करीब 10 बजे से ही गुरुग्राम में टिड्डियों के आने की खबर सुनते ही शहर के किसानों की हवाइयां उड़ने लगी। दोपहर होते होते बल्लभगढ़ व ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों की चिंता ओर अधिक बढ़ गई। यमुना के साथ लगते गांव में सब्जियां खेतों में तैयार हैं। गांव वजीरपुर के किसान बालकिशन ने बताया कि उनके गांव में तोरई, टमाटर, खीरा, भिंडी आदि की फसल तैयार है हालांकि ज्यादातर जमींदारों ने अपने खेत छोटे किसानों को बटाई पर दे रखे हैं, मगर टिड्डियों की वजह से ग्रामीण चिंतित दिखे।
ग्रामीणों ने कहा कि आज से पहले उन्होंने इतनी तादात में टिड्डियां नहीं देखी। गांव छांयसा के रूप चंद का कहना है कि गांव के आसपास टिड्डियां अचानक से झुंड में आ घुसी। गांव में एक साथ इतनी टिड्डियां देखकर दोपहर में ही गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। खेतों में बैठी टिड्डियों को भगाने के लिए गांव के लोगों ने थालियां, खाली कनस्तर, टीन के टुकड़ों से शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ किसानों ने जानवरों को भगाने के लिए पटाखे रखे हुए थे, उन्हें भी टिड्डियों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया। फिलहाल खतरा टल गया और टिड्डियां उड़कर नोएडा की ओर चली गई हैं। मगर अभी भी किसानों को इनका डर सता रहा है।
गुरुग्राम की ओर से टिड्डियों ने फरीदाबाद में प्रवेश किया है, जो सेक्टर, 28,20, 31 और रिवाजपुर, अमीपुर, मंझावली, जसाना आदि गांव की तरफ से नोएडा की तरफ चली गई हैं। टिड्डियों को लेकर गांव में पहले ही मुनादी करवा दी गई थी। इसलिए किसानों ने गांव में पहुंचने पर बर्तन, कनस्तर, पटाखे आदि बजाना शुरु कर दिए। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और यहां से यमुनापार निकल गई। टिड्डियों से निपटने के लिए विभाग ने दवा के साथ ट्रैक्टर, फायर बिग्रेड तैनात कर रखे है। - डॉ. अनिल तवंर, उप निदेशक, कृषि विभाग
दिल्ली-एनसीआर में टिड्डी दल का हमला, गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली फिर ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद पहुंचा
दिल्ली-एनसीआर में टिड्डी दल का हमला, गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली फिर ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद पहुंचा
अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद, Updated Sat, 27 Jun 2020 05:53 PM IST
कोरोना संकट से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों को अभी राहत भी नहीं मिली थी कि शनिवार को टिड्डी के रूप में नई मुसीबत सामने आ गई। टिड्डी दल ने शनिवार को पहले झज्जर फिर गुरुग्राम, पटौदी, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में धावा बोल दिया। गुरुग्राम पहाड़ी के रास्ते शहर पहुंची टिड्डियों से आसामान में चारों तरफ टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही थी। इसके वजह से लोग अपने घरों में छिप गए। आगे जानिए लोगों ने इसे भगाने का प्रयास कैसे किया और कहां कितना नुकसान हुआ....
हालांकि कृषि क्षेत्र पर इनका कोई असर देखने को नहीं मिला। टिड्डियों को भगाने के लिए लोगों ने बर्तन, बम पटाखे फोड़ने के साथ ही साथ डीजे बजाए। इससे टिड्डियां नोएडा की ओर मुड़ गई। इनसे निपटने के लिए कृषि विभाग ने भी कमर कस ली है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि टिड्डी दल वापस लौटकर आता है तो उससे निपटने के लिए विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
राजस्थान के कई जिलों में पिछले डेढ़ महीनों में टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों पर कहर बरपा कर चौपट कर दिया है। इसके मद्देनजर किसान और सरकार सभी चिंतित हैं। फरीदाबाद में शनिवार दोपहर टिड्डियों का दल पहुंच गया है। गुरुग्राम से पहाड़ी से सूरजकुंड, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-27,28,29,30, 31 में दोपहर लाखों की संख्या में टिड्डियां पहुंच गई हैं। यहां इन टिड्डियों ने पेड़ों के पत्तों को खाना शुरू कर दिया है। टिड्डियों को भगनाने के लिए लोगों ने तेज आवाज में डीजे, बर्तन और पटाके फोडे। इससे टिड्डियां यमुनापार कर नोएडा की तरफ निकल गई।
ग्रेटर फरीदाबाद के कई गांवों में बोला धावा
शहरी क्षेत्र के बाद टिड्डी दल ग्रेटर फरीदाबाद के गांव रिवाजपुल, अमीपुर, मंझावली, जसाना आदि की तरफ पहुंचा। टिड्डियों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई। हालांकि कृषि विभाग द्वारा गांव में पहले से मुनादी कराए जाने से किसान जागरुक दिखाई दिए।
आसमान में धूल के गुबार की तरह उड़ती दिखी टिड्डियां
फरीदाबाद पहुंची टिड्डियों को देख किसानों के चेहरे का रंग उड़ गया है। खेतों में तैयार फसल की तरफ देखकर किसान टिड्डियों के कारण होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित दिखे। सुबह करीब 10 बजे से ही गुरुग्राम में टिड्डियों के आने की खबर सुनते ही शहर के किसानों की हवाइयां उड़ने लगी। दोपहर होते होते बल्लभगढ़ व ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों की चिंता ओर अधिक बढ़ गई। यमुना के साथ लगते गांव में सब्जियां खेतों में तैयार हैं। गांव वजीरपुर के किसान बालकिशन ने बताया कि उनके गांव में तोरई, टमाटर, खीरा, भिंडी आदि की फसल तैयार है हालांकि ज्यादातर जमींदारों ने अपने खेत छोटे किसानों को बटाई पर दे रखे हैं, मगर टिड्डियों की वजह से ग्रामीण चिंतित दिखे।
ग्रामीणों ने कहा कि आज से पहले उन्होंने इतनी तादात में टिड्डियां नहीं देखी। गांव छांयसा के रूप चंद का कहना है कि गांव के आसपास टिड्डियां अचानक से झुंड में आ घुसी। गांव में एक साथ इतनी टिड्डियां देखकर दोपहर में ही गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। खेतों में बैठी टिड्डियों को भगाने के लिए गांव के लोगों ने थालियां, खाली कनस्तर, टीन के टुकड़ों से शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ किसानों ने जानवरों को भगाने के लिए पटाखे रखे हुए थे, उन्हें भी टिड्डियों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया। फिलहाल खतरा टल गया और टिड्डियां उड़कर नोएडा की ओर चली गई हैं। मगर अभी भी किसानों को इनका डर सता रहा है।
गुरुग्राम की ओर से टिड्डियों ने फरीदाबाद में प्रवेश किया है, जो सेक्टर, 28,20, 31 और रिवाजपुर, अमीपुर, मंझावली, जसाना आदि गांव की तरफ से नोएडा की तरफ चली गई हैं। टिड्डियों को लेकर गांव में पहले ही मुनादी करवा दी गई थी। इसलिए किसानों ने गांव में पहुंचने पर बर्तन, कनस्तर, पटाखे आदि बजाना शुरु कर दिए। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और यहां से यमुनापार निकल गई। टिड्डियों से निपटने के लिए विभाग ने दवा के साथ ट्रैक्टर, फायर बिग्रेड तैनात कर रखे है। - डॉ. अनिल तवंर, उप निदेशक, कृषि विभाग
दिल्ली-एनसीआर में टिड्डी दल का हमला, गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली फिर ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद पहुंचा