adsatinder
explorer
FACT CHECK : क्या मुस्लिम डॉक्टर ने पतंजलि की दवा पर लगाई थी रोक, उसे हटाने की सच्चाई क्या ?
187,391 views
•Jun 25, 2020
6K
481

News Tak
6.84M subscribers
SUBSCRIBE
ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा ये किया जा रहा है कि कोरोनिल पर सवाल खड़े करने वाले और उस पर रोक लगाने वाले डॉक्टर को आयुष मंत्रालय ने हटा दिया है... जिस डॉक्टर का इस ट्वीट में जिक्र किया जा रहा है उनका नाम दिया गया है डॉक्टर मुजाहिद हुसैन. साथ ही पोस्ट में ये भी कहा गया है कि मुजाहिद हुसैन जैसे लोग आयुर्वेद के प्रचार में रोड़ा डाल रहे हैं... इस ट्वीट को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट भी किया है साथ ही 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इस लाइक भी किया है. खैर इस ट्वीट को लोगों ने बिना जाने, बिन कुछ समझे, बिना कुछ पड़ताल किया लगातार शेयर कर रहे हैं और वाट्सएप पर भी इस ट्वीट के स्नैप को शेयर किया जा रहा है. खैर सच्चाई क्या है ये बहुत महत्वपूर्ण बात है. जो दावे किए गए है वो सरासर गलत है. आयुष मंत्रालय की ओर से किसी भी डॉक्टर को या फिर चिकित्सक अधिकारी को नहीं हटाया है.
187,391 views
•Jun 25, 2020
6K
481
News Tak
6.84M subscribers
SUBSCRIBE
ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा ये किया जा रहा है कि कोरोनिल पर सवाल खड़े करने वाले और उस पर रोक लगाने वाले डॉक्टर को आयुष मंत्रालय ने हटा दिया है... जिस डॉक्टर का इस ट्वीट में जिक्र किया जा रहा है उनका नाम दिया गया है डॉक्टर मुजाहिद हुसैन. साथ ही पोस्ट में ये भी कहा गया है कि मुजाहिद हुसैन जैसे लोग आयुर्वेद के प्रचार में रोड़ा डाल रहे हैं... इस ट्वीट को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट भी किया है साथ ही 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इस लाइक भी किया है. खैर इस ट्वीट को लोगों ने बिना जाने, बिन कुछ समझे, बिना कुछ पड़ताल किया लगातार शेयर कर रहे हैं और वाट्सएप पर भी इस ट्वीट के स्नैप को शेयर किया जा रहा है. खैर सच्चाई क्या है ये बहुत महत्वपूर्ण बात है. जो दावे किए गए है वो सरासर गलत है. आयुष मंत्रालय की ओर से किसी भी डॉक्टर को या फिर चिकित्सक अधिकारी को नहीं हटाया है.