Uttar Pradesh › Prayagraj › Moon Was Seen Eid Mubarak Today
चांद नजर आया, ईद मुबारक आज
इलाहाबाद ब्यूरो Updated Mon, 25 May 2020 12:27 AM IST
moon was seen eid mubarak today - फोटो : CITY DESK
चांद की तस्दीक होने के साथ ही रविवार की शाम ईद का एलान कर दिया गया। लॉकडाउन के बीच सोमवार को पहली बार खुशियों की ईद मनाई जाएगी। रोजेदारों के जेहनोदिल में यह दिन इसलिए भी हमेशा बना रहेगा, क्योंकि अल्लाह को खुश करने के इस खास मौके पर कोरोना संक्रमण की वजह से मस्जिदों में ईद-उल फितर की बाजमात नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है। इस्लामिक धर्म गुरुओं ने रविवार की शाम एक बार फिर अपील की कि ईद पर मस्जिदों का रुख न करें। घरों में रहकर ही इबादत की जाए। साथ ही गरीबों की मदद करते हुए अल्लाह से कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ की जाए।
रविवार की शाम जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी और मरकजी रुइयते हेलाल चांद कमेटी की ओर से चांद की तस्दीक के बाद अब सोमवार को ईद मनाई जाएगी। 30 रमजान पर जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के सदस्यों ने कौम के लोगों से घरों में ही रहकर इंतजामियां कमेटी के मोहम्मद हबीब कंट्रोल ने बताया कि मस्जिद में नमाज अपने वक्त के हिसाब से होगी। ईद पर जामा मस्जिद का गेट खुलेगा, लेकिन इमाम को लेकर नमाजी सिर्फ पांच होंगे। पूर्व काजी सैयद कारी मकबूल हुसैन साहब हबीबी ने जिनके नाम दिए हैं, वही मस्जिद में प्रवेश कर सकेंगे। बाकी ईद पर किसी को मस्जिद में दाखिल होने की इजाजत नहीं है। मस्जिद के आसपास भी किसी को नहीं आने दिया जाएगा। लॉक डाउन का पालन सख्ती से करने के लिए कहा गया है।
चौक स्थित जामा मस्जिद चक, मानसरोवर स्थित शिया जामा मस्जिद, रौशन बाग स्थित मस्जिद शाह वसीउल्लाह, करैली में मस्जिद बीबी खदीजा, मस्जिद -ए -मोहम्मदी करैली, लेबर चौराहा, मुसल्ला -ए -जीशान करैला बाग, अटाला, मोमिनपुर, तकिया करीम शाह अटाला, मकबरे वाली मस्जिद अटाला, दायरा शाह अजमल, बैदन टोला, लतर वाली मस्जिद, बख्शी बाजार, मस्जिद अबुल हसन, करामत की चौकी, मस्जिद अबु हुरैरा, मस्जिद अबु बकर करैली, साबुन वाली मस्जिद बहादुरगंज, हटिया की संगमरमर वाली मस्जिद, धोबीघाट की हरी मस्जिद, रेलवे स्टेशन की छोटी मस्जिद, मिनहाजपुर, शाहगंज, सब्जी मंडी समेत अन्य सभी मस्जिदों में इस बार ईद उल फितर की नमाज के लिए इमाम के साथ चार-चार सदस्यों को नामित किया गया है। ईद पर बाकी लोग घरों में ही नमाज अदा कर अल्लाह तआला को खुश करेंगे।
चांद की तस्दीक के साथ ही ईद सोमवार को मनाई जाएगी, लेकिन इस मौकेपर लॉकडाउन को देखते हुए किसी को भी मस्जिदों की तरफ रुख नहीं करना है। घरों में इबादत करें और कोरोना महामारी से निजात के लिए अल्लाह से दुआ करें।
शहर काजी शफीक अहमद शरीफी।
सेवई के साथ दही बड़ा और कचालू-फुल्की का स्वाद
ईद पर सोमवार को घर-घर सेवई की मिठास घुलेगी। खीर कस्टर्ड, फिरनी, दूध वाली सेवई, किमामी सेवाई के साथ लज्जत के लिए दही बड़ा, कबाब बिरयानी, आलू -कचालू, दही -फुल्की भी बनाने में महिलाएं रात से ही जुट गई हैं। शहर के पुराने इलाकों की गलियों में पूरी रात रौनक पहले की तरह नहीं थी, लेकिन फिर भी चहल-पहल रही। इस बार महिलाओं और लड़कियों में चांद रात को मेहंदी लगवाने का पुराना सिलसिला नहीं दिखा।
इनसेट
लॉकडाउन में महिलाओं ने जायके पर जमकर किया काम
प्रयागराज। लॉकडाउन में ईद पर जायका बनाने के लिए मुस्लिम परिवारों की महिलाओं ने इस बार होममेड वस्तुओं पर जमकर काम किया। शाम से ही इसके लिए महिलाएं जुट गईं। सेवई मंडी की रुखसाना परवीन, कटरा की रिजवाना बेगम, नुरुल्लाह रोड की फौजिया बानो, गौस नगर नसरीन बानो ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से परेशानी तो हुई है, लेकिन सेवई, सूतफेनी, बड़ा व अन्य व्यंजन हम बाजार से खरीदते थे, उसे इस बार घर पर ही तैयार कर लिया।
कोट
चौदहों पीर पोलो ग्राउंड के मोहम्मद अजीज सुल्तान मियां ने कहा कि तमाम रोजेदारों ने पूरा रोजा और नमाज इस्लाम के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए अदा किया है। ईद पर अल्लाह को खुश करना है, तो तो गरीबों री खिदमत करें।
चांद नजर आया, ईद मुबारक आज